Chhichhore Movie Review : Sushant Singh Rajput And Shraddha Kapoor
Chhichhore 6 Sept 2019 को रिलीज़ होने वाली Drama/Comedy फिल्म इस फिल्म मैं Shushant singh Rajput और Shraddha Kapoor लीड रोले मैं साथ दिखेंगे ।
chhichhore movie review shushant singh rajput and shraddha kapoor |
इस फिल्म मैं उनकी केमिस्ट्री बहुत अच्छी है ये पूरी फिल्म कॉलेज लाइफ और College के दोस्तों क ऊपर बेस्ड है इस फिल्म मैं आपको कॉमेडी का तड़का साथ मैं स्टूडेंट लाइफ का रोमांस और दोस्तों से जुडी गपशप चटपटी यादें साथ जीने मरने की कसमें दोस्तों के साथ बिताय वो सारे लम्हे आपको आपके कॉलेज लाइफ ले जायगी दोबारा से । इस
फिल्म के Director है Nitesh Tiwari जो पहले भी दंगल जैसे बहुत कामयाब फिल्मे बना चुके है । वैसे तो कॉलेज लाइफ और दोस्ती के ऊपर बहुत से फिल्मे पहले भी बन चुकी है बॉलीवुड मैं 3 idiots , zindagi na milegi dobara , dil chahta hai , Rang de basanti , yeh jawani hai deewani , student of the year जैसी कई फिल्मे है और उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए Chhichhore Movie बनाई गई है ।
chhichhore movie varun shrama shushant singh rajput and shraddha kapoor |
फिल्म मैं 7 Actors है और सातो का काम तारीफ़ के काबिल है सबने अपना बेस्ट वर्शन दिया हैं इस फिल्म की Story और Actors की Acting इस फिल्म की जान है जो इस फिल्म मैं चार चाँद लगा देती है और Varun Sharma ने फिल्म मैं मज़ेदार Commedy का तड़का लगाया है| अगर आप भी अपने College के दोस्तों और कॉलेज लाइफ को मिस करते है उससे प्यार करते है तो आपको ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए ।
Chhichhore Star Cast :
chhichhore movie star cast |
- Sushantsingh rajput as Annirudh
- ShraddhaKapoor as Maya
- Varun sharma as Sexa
- prateikbabbar as Raggie
- Tahir Rajbhasin as Derek
- NaveenPolishetty as Acid
- Tushar Pandey as Mummy
- NalneeshNeel as Raju
- Rohit Chauhan as Chris Cross
- Saharsh Shukla as Bevda
Chhichhore Story
Chhichhore फिल्म की Story कुछ इस तरह सी है की Annirudh (Shushant singh Rajput) और Maya (Shraddha Kapoor) दोनों एक मैरिड कपल होते है लेकिन किसी रीज़न से Annirudh (Shushant singh Rajput) और Maya (Shraddha Kapoor) तलाक ले लेते है और Annirudh (Shushant singh Rajput) अपने बेटे राघव के साथ अलग रहने लगते है । राघव एक Teenage स्टूडेंट है जो एक entrance exam देते है पर वो उसे क्लियर नहीं कर पाते और इस वजह से वो डिप्रेशन मैं चले जाते है की कही उन्हें सब looser न कहने लगे इस कारन वो आत्महत्या करने की कोशिश करते है ।
Chhichhore movie review and story |
राघव बच तो जाते है लेकिन वो कोमा मैं चले जाते है और उनकी हालत बहुत ख़राब हो जाती है ये सब देखकर Annirudh (Shushant singh Rajput) और Maya (Shraddha Kapoor) बहुत घबरा जाते है और जब Annirudh (Shushant singh Rajput) को पता चलता है की looser कहलाने के डर से राघव ने ऐसा किया तो वो फैसला करते है की राघव को अपनी कॉलेज लाइफ की स्टोरी बतायंगे की कैसे सारे जूनियर्स सीनियर्स एक हो गए और एक चैंपियन शिप का हिस्सा बन गए और कैसे इन्होने अपनी टीम पे से lossers का टैग हटाया | और इसी के साथ वो हॉस्टल लाइफ मैं दोस्तों के साथ वो खट्टी मिट्ठी यादें वो double meaning जोक्स कॉलेज का रोमांस और भी बहुत कुछ है जो आपको आपकी कॉलेज लाइफ दोबारा से ले जायगा |
Chhichhore Music
वैसे तो Chhichhore फिल्म मैं ज़्यादा गाने नहीं डाले गए है पर जो गाने है वो situations से मेल खाते है ।
Chhichhore Makers
- Directed by - Nitesh Tiwari
- Produced by - Sajid Nadiadwala
- Cinematography - Amalendu Chaudhary
- Edited by - Charu Shree Roy
- Written by - Nitesh Tiwari , Piyush Gupta,Nikhil Malhotra
- Distributed by - Fox Star Studios
- Movie Length - 143 Minutes
- Budget - Rs 70 Crore
- Language - Hindi
Why Must Watch Chhichhore ?(छिछोरे क्यों देखनी चाहिए?)
- फिल्म एंटरटेनिंग है जो आपको हसाती है और कही कही इमोशनल भी कर देती है |
- फिल्म हर एक स्टूडेंट की लाइफ से relatable है आप आसानी से कनेक्ट कर पाते है अपने आप को |
- फिल्म आपको आपकी कॉलेज लाइफ मैं दोबारा से ले जाती है और आपकी वो सारी हॉस्टल कॉलेज की चटपटी मस्ती मज़ाक सब कुछ दोबारा से याद दिला देती है ।
- फिल्म मैं बहुत शानदार डायलॉग्स है और कुछ जगह Adult dialouge भी है जिन्हे सुनके आप हस्सी रोक नहीं पाते |
- फिल्म मैं एंटरटेनमैंट के साथ साथ बहुत प्यारा मैसेज भी है ।
Your message here